Thursday, March 16, 2017

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में कल और आज ABVP

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में कल और आज ABVP ने हिंसा का जो नंगा नाच दिखाया है उससे एक बार फिर साबित हो गया कि आरएसएस और भाजपा के पास विचारधारा के नाम पर केवल लातधारा है जिसके समर्थक शब्दों के बदले लात-घूँसों का इस्तेमाल करने में ही यकीन रखते हैं। यह कैसी राजनीतिक संस्कृति है जिसमें पत्रकारों, शिक्षकों आदि को पीटकर अस्पताल पहुँचा दिया जाता है? 

'भारत माता की जय' बोलते हुए माँ-बहन की गालियाँ देेने वाले लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि हम भारत के लोग आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले लोगों से पूछकर यह तय नहीं करेंगे कि किसे किस विषय पर बोलने का अधिकार है।


आज abvp की गुंडा वाहिनी ने दिल्ली पुलिस के ।साथ मिलीभगत कर पत्थर,कांच की बॉटल,लोहे की रॉड से मार पिटाई की है।
ये हिटलरी संस्कृति के अनुयायी कितने ही विरोध की आवाज़ का गला घोंट दे। देशभर का छात्र समुदाय इनकी हरकतों को देख रहा है। और इनकी ज़मीन कब की खिसक गई है। 


ये सिर्फ मोदी सत्ता के नशे में मदमस्त हो रहें है। जनता अपनी जनतांत्रिक प्रतिरोध की आवाज को और भी ज्यादा बुलंद करेगी। जनता आने वाले वक्त में जरूर सबक सिखायेगी

स्वामी विवेकानंद जी और कहा ये ABVP के चेले

कहा स्वामी विवेकानंद जी और कहा ये ABVP के चेले इसका व्याकरण से संबंध ले तो ‘कहाँ राजा भोज और कहाँ गंगू-तेली’’ :D :D :D :D :D
स्वामी विवेकानंद जी की फोटो को बदनाम करने के आलावा ये छोटे भाजपाई कुछ कर भी नही सकते.... देश.. देश...देश के नाम पे रोना रोने वाले रामजस विश्वविद्यालय मे शेर बनते है लेकिन मध्य प्रदेश में अपने भाजपा के नेता जोकि ISI-पाकिस्तान से संबध में पकड़े जाते है, उनके मुद्दे पर इन ABVP वालों का देशप्रेम पता नही किस पतलून में घुस जाता है |
तेज बहादुर के नाम पर ये मुह छुपा लेते है .... हनुमानथप्पा की विधवा वीरांगना नौकरी के लिए दर-दर भटक रही है जब इनकी देशभक्ति पता नही किस टॉयलेट में चली जाती है .... जब देश के अर्धसैनिक बलों के जवान जन्तर मंत्र पर अपने सम्मान की लड़ाई लद रहे होते है तो ये पता नही क्यों अदृश्य हो जाते है |
उपरोक्त कुछ मौकों पर जिनकी लिस्ट और भी लंबी है... वहां ये छोटे भाजपाई अखिल भारतीय विलुप्त प्रजाति – ABVP बन जाते है ....


Women Day Celebration

Biggest Bakwas Joke Today.... 
Everyday a rape ,Molestation, Eve-tease , Abduction ,Girl murder , wife murder ,Parents
Killing Baby Girl before Birth and many more incidents increasing and everyone
CELEBRATING Women's DAY so disgusting.





Delhi Govt. Revolution

8,000 new classrooms built last year. 10,000 more to be constructed.
 Nursery classes will start in 156 schools.
 Ten early childhood centres to be opened on a pilot basis.

 Rs. 100 crore allocated for 400 new libraries in Delhi Govt schools.
 Banana and boiled egg to be served in mid-day meals.
 1,000 mohalla clinics, and 10,000 additional hospital beds to be provided.
 Rs 100 crore allocated for development of bus terminal and depot.
 5 Km long riverfront along Yamuna to be developed;
 Single window system for film shooting in Delhi, says
 MCDs get Rs 7,571 crore, about 15% of the total budget outlay.
 Tax on air turbine fuel to be reduced to 1% from 25%. Tax reduction aimed to improve connectivity with northeast areas.
 Tax on sanitary napkins costing above Rs 20 to be reduced from 12.5% to 5%.
 Budget for Delhi Commission for Women increased by three times to Rs 120 crore.



इस देश की जनता को क्या चाहिए

इरोम शर्मिला के हिस्से 90 वोट..किस जनता के लिए तुमने 16 साल अनशन किया था..बंदूक ही उठा लेती..दंगे-फसाद करवा देतीं तो आज MP MLA होती..
दुःख नहीं असमंजस है, इस देश की जनता को क्या चाहिए ?
PRJA Irom Chanu Sharmila 


राजस्थान में भाई उपेन यादव - एक शख्स

राजस्थान में भाई उपेन यादव - एक शख्स जो पिछले काफी वर्षो से बेरोजगारों के हितों के लिए मौजूदा भाजपा सरकार से लड़ रहा है , गौर कीजिए जिन बेरोजगारों के लिए वह लड़ रहा है - वे सिर्फ वह बेरोजगार नही है जोकि वकेंसी की आस में बैठे है जबकि अधिकांश बेरोजगार वह है जो सरकार की अनदेखी , लचर व्यवस्था , भ्रस्टाचार , घटिया सरकारी नीति के कारण परीक्षा पास करके भी नियुक्ति की आस में बैठे है और उनमे से ज्यादातर तो न्यायालय तक से अपने हित में फैसला पा चुके है लेकिन ये भाजपा सरकार नियुक्ति की आस में बैठे और वकेंसी की आस में बैठे दोनों तरह के बेरोजगारों का मानसिक , आर्थिक और सामाजिक शोषण करने में व्यस्त है | उपेन यादव अनशन , धरना , प्रार्थना , आग्रह , रैली आदि सब कर रहे है और राजस्थान के समस्त बेरोजगार युवा इनका समर्थन भी करते है लेकिन फिर भी देश पर कब्जे की इच्छा से अधिकार जमाने वाली भाजपा के कानो में जूं तक नही रेंगती और यहाँ की मुख्यमंत्री साहिबा ने तो एक बार इन बेरोजगारों को ''लफंगे'' तक कह दिया था |******
लेकिन क्या वह अपनी सरकार के कुकर्म देख रही है , क्या उन्हें इस बात का पता नही कि ''अगले बार वासु के देवो की भी नानी याद आने वाली है '' जोकि शिक्षा व्यवस्था के शोषण में देव बने बैठे है |
हाल ही में उपेन यादव द्वारा जयपुर में किये गये धरने पर पुलिस ने मुख्यमंत्री की वाहवाही लुटने के लिए बल प्रयोग किया और एक गर्भवती महिला तक को नही बख्सा जोकि अस्पताल में तक पहुंच गयी और फिर उपेन यादव व् अन्य साथियों को गिरफ्तार तक कर लिया गया |******
काफी नियुक्ति सरकार के पास लटकी हुई है जैसे 2012 , 2013 आदि व् अधिकांश भर्ती प्रकिर्या स्टे में रुकी हुई है और फिर भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार की पीठ ठोकने में लगी रहती है | ******
भाई उपेन यादव का कार्य निस्वार्थ है और मैं अजय कुमार यादव उनके प्रयासों की प्रशंसा करता हूँ लेकिन चिंता का विषय है कि कल को राजनीतिक विकृत मानसिकता से पीड़ित लोग इनके संघर्ष में स्वार्थ खोजने की कोशिश करेंगे और इन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री और संघर्ष में जीवन बिताने वाले अरविन्द केजरीवाल की तरह ही देखेंगे लेकिन इसका मतलब यह नही की भाई उपेन यादव अपना संघर्ष छोड़ देंगे , और ना ही इन्हें छोड़ना चाहिए क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही |

Upen Yadav Arrested

.लडकियाँ अब समझ ले की राजनीति

महिला सम्मान की दिशा में लोकतंत्र के स्वर्णिम दौर में स्वर्णिम शब्दों के साथ पेश है श्री (नाम आप जानते होंगे) जी .... ये सम्मान अब देशव्यापी स्तर से मिलेगा ... राम राज्य की शुरुआत हो चुकी है ...लडकियाँ अब समझ ले की राजनीति में वे हिस्सा ले या ना ले उनके बारे में ऐसी धारणा ऐसी सोच रखने वाले लोग जरुर राजनीति में शीर्ष स्तर पर है तो वे स्वयम इसका अंजाम समझ सकती है और वैसे भी अधिकांश अखबारों में कारनमे काली स्याही से छपे हुए मिल जायेंगे |
शर्मनाक हालात में लोकतंत्र की स्थिति और सत्ताधारी , चाटुकारों के स्वर्णिम दिन |


I Am Raising : संकलन

दिन प्रतिदिन वातावरण में उठने वाले सभी मुद्दों जोकि सामाजिक , राजनीतिक इत्यादी है, का संकलन यहाँ किया गया है |लेखन और सामग्री व्यक्तिगत विचार है |