Thursday, August 17, 2017

लोग अरविन्द केजरीवाल से इतने चिढ़ते क्यों हैं

कुछ लोग अरविन्द केजरीवाल से इतने चिढ़ते क्यों हैं ?????













"केजरीवाल के विरुद्ध और मोदी के समर्थन में इस लिए तो नहीं हो कि आप भी खुद..... हो....?"
इतनी नफरत तो वो मायावती, शरद पवार, मुलायम, लालु, सोनिया या किसी भी ऐसे नेता से नहीं करते जो 
भ्रष्टाचार में सर से पांव तक डूबे है !!

अरे इतनी नफरत तो वो विजय माल्या से भी नहीं करते जो लाखों करोड उड़ा ले गया देश के !!
यहां तक की इतनी नफरत तो *नवाज शरीफ* से भी नहीं करते !!
अरविन्द केजरीवाल से नफरत इसलिए करते हैं क्योंकि केजरीवाल ही तो मोदी जी का भांडा फोड़ते हैं !!
मोदी जी ने खुद बिरला से 25 करोड़ की लांच ली (CBI डोक्युमेन्ट से सत्यापित)
मोदी जी ने खुद सहारा से 40 करोड़ की लांच ली (CBI डोक्युमेन्ट से सत्यापित)
भाजपा ने नोटबंदी से पहले ही अपने और दोस्तों के पुराने नोट बाहर भिजवा दिए और जमीन, सोना खरीद लिया. 
नोटबंदी के पहले ही नए नोट भाजपा की प्रांतीय शाखाओं में पहुँच गये।
गरीब लोगों को लाईन में लगाकर पसीने की कमाई लुटकर मोदी जी उससे अमीरों का बैंक लोन माफ कर रहे हैं !!
भाजपा के नेता अपनी बेटी की शादी 500 करोड़ में कर रहे हैं !
वीकीलि्क्स, स्विस बैंक, पनामा पेपर की लिस्ट मोदी जी के पास है फिर भी आम जनता को परेशान कर रहे हैं जैसे 
आम जनता का नाम इस लिस्ट में हो !!
भाजपा का 80% चंदा का सोर्स नहीं बताया ! (ADR report)
भाजपा RTI के अंडर नहीं आना चाहती !! और न ही लोकपाल कानून लाये 3 साल में !

अब अगर अरविन्द केजरीवाल न होते तो देश को ये सच कैसे पता चलता और किसी में तो ये हिम्मत है नहीं।


No comments:

Post a Comment

I Am Raising : संकलन

दिन प्रतिदिन वातावरण में उठने वाले सभी मुद्दों जोकि सामाजिक , राजनीतिक इत्यादी है, का संकलन यहाँ किया गया है |लेखन और सामग्री व्यक्तिगत विचार है |