Thursday, August 10, 2017

ज़माना जानता है बंदा लिखा करता था

Image result for RAVISH KUMAR

आसमान डराता है बिजलियाँ चमकाकर हम भी डरा देते हैं अपने दाँत चमकाकर !
नहीं हुआ जी शायर कमाल का तो क्या ज़माना जानता है बंदा लिखा करता था !

तुम्हारी पुलिस है, तुम्हारे सारे जज भी हैं ,
इशारे पर तेरे दोनों प्याज़ लेकर हाज़िर हैं मुल्क में बिक गया है विधि का विधान भी ,
देखो बचा भी है क्या हमारा संविधान जी जज साहब ज़रा दिल पर हाथ रख लो,
गीता छोड़ो संविधान की क़सम कह दो।
अदालतों से पूछने का वक्त आ रहा है ,
तराज़ू पर कुछ सवाल रखने हैं अभी क्या यह सही है कि जज भी डर गए हैं ,
ऐसा है तो चलो जेल में मुल्क बसाते हैं
हम कफ़स की दीवारों पर लिक्खेंगे
हम कफ़न की चादरों पर लिक्खेंगे पूछेंगे वतन की इन हवाओं से रोज़,
तुमने भी देखा क्या बादशाह डरपोक

-Ravish Kumar NDTV

No comments:

Post a Comment

I Am Raising : संकलन

दिन प्रतिदिन वातावरण में उठने वाले सभी मुद्दों जोकि सामाजिक , राजनीतिक इत्यादी है, का संकलन यहाँ किया गया है |लेखन और सामग्री व्यक्तिगत विचार है |