आईपीएस अधिकारी चारू निगम (2013 बैच) पर गोरखपुर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने हमला कर दिया , तत्पश्चात उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा | चारू निगम आईपीएस अधिकारी हैं और योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में इनकी छवि लेडी सिंघम की है, लेकिन उसी लेडी सिंघम को बीजेपी विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने बीच सड़क पर रोने के लिए मजबूर कर दिया.
गोरखपुर के बीजेपी विधायक राधा मोहन अग्रवाल एक महिला आईपीएस अधिकारी के साथ सरेआम बदतमीजी करने का आरोप लगा है. नौबत यहां तक आ गई कि लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस चारू निगम की आंखों से आंसू निकल आए.
तो क्या ये U.P.S.C का पेपर पास करके , कठिन ट्रेनिंग से आकर , इन 8वी पास या शायद वो भी नही होंगे की धमकियों और बदतमीजियों को सहने आते है |
2013 बैच से थी यानी सर्विस ज्यादा नही हुई है , 2010 से पहले की होती तो शायद हाथ जोड़ कर समझ जाती और कुछ समझ में ये स्वयं ही बदल जाएँगी लेकिन जिन टट्टू व्यक्तियों को हमने वो पद दिया है जिसकी अंग्रेजी में वो SPELLING तक नही बता सकते क्या वे कभी सुधरेंगे |
नशा सत्ता का है , चूर होगा होना भी चाहिए , लेकिन काम करने वाले अफसरों को मत दबाइए | प्रदर्शन शराब माफिया के खिलाफ था जोकि ये नेता लोग ही चलवाते है नाकि ये आईपीएस अधिकारी |
**********************************************************************************************************************************
सिर्फ गुस्सा इसी बात पे आता है कि जिसने अपनी जिंदगी लगा दी पढ़ाई में उसे किसी भी अनपढ़ पढ़े लिखे सफेदपोश से कभी भी सुनना पड़ जाता है |
No comments:
Post a Comment