बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
ये नारा हरियाणा की खट्टर
सरकार ने दिया था और परिणिति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर भी बना दिया था | रोहतक-सोनीपत में हाल ही में दुर्दांत गैंगरेप की घटना घटी
है , घटना इतनी अमानवीय है की
यहाँ लिखना मुस्किल है जाहिर सी बात है कानून व्यवस्था के नाम पर लचर व्यवस्था है
प्रदेश में उपर से घटिया मानसिकता वाले मुख्य(मंत्री) है | घटना काफी हुई है ऐसी हरियाणा में -यानि बेटी बचाने में
सक्षम नही है आप |
अब बात करते है बेटी पढ़ाने
की - तो दक्षिण हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र के गढ़ रेवाड़ी में स्कूली छात्राएं
पिछले 8 दिन से
भूख हडताल पर बैठी है | उनकी
मांग किसी के विदेशी चंदो या दौरों की जानकारी लेना नही है बल्कि वे सब चाहती है
कि उनके गाँव के स्कूल को 12वी
कक्षा तक अपग्रेड किया जाये ताकि उन्हें दुसरे गाँव ना
जाना पड़े | समस्या
उन्हें दुसरे गाँव जाने से नही है , समस्या ये है कि उनकी
सुरक्षा भगवान के भरोसे है क्योंकि दुसरे गाँव के राह में विकृत मानसिकता के लडके
उनपे फब्तियां कसते है , छेड़छाड़
करते है , ना
जाने कब रोहतक जैसी घटना घट जाए यदि ऐसा होता है तो जिम्मेदारी लेगा कौन |
लडकियाँ और उनके माता पिता
खुद हडताल पर बैठे है , कुछ छात्राओं की हालत खराब
होती जा रही है लेकिन सरकार का कोई मंत्री , संतरी , बाबु यहाँ नही आया है |
सुनने में आया है बर्खास्त
जवान तेज बहादुर यादव भी इनके समर्थन में है जोकि हाल ही में घटिया खाने की शिकायत
करने के चलते सीमा सुरक्षा बल से बर्खास्त किए गये |
इस राज्य में भाजपा की
सरकार है , और केंद्र में भी भाजपा है | पुलिस तो सक्षम है नही, और सरकार को चिंता नही |
Mentality of CM
Bhai sach kha tune lekin sarkar koi si acchi nhi h na bjp na aap na congress
ReplyDelete