Tuesday, July 18, 2017

​जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।




​जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Related image

तब देश को एक मजबूत ईमानदार और निष्पक्ष सरकार मिलेगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब अण्णा हजारे का लोकपाल विधेयक लागू होगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब आरटीआई का उपयोग प्रजातंत्र को मजबूत करने में होगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब जात-पात की राजनीति का अंत होगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब भारत फिर एक बार सोने की चिड़िया कहलायेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब एक अमरीकी डॉलर की कीमत ₹४० से ₹१ हो जायेगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब पेट्रोल ₹३५ लिटर मिलेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब किसानों की आत्महत्याएं बंद हो जायेंगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब प्याज़ पर टमाटर मुफ्त मिलेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब नहीं होगी मंहगाई की मार।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब नहीं होगी धर्म की राजनीति।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब यह पुरातनकाल से चल रही रेल व्यवस्था बन्द करेंगे और बुलेट ट्रेनों में देश को घुमायेंगे।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब भारत विदेशों में निवेश करेगा और वालमार्ट अमेज़न जैसी कंपनियां भारत से बाहर निकल जायेंगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब दाऊद इब्राहिम आर्थर रोड जेल में होगा और ललित मोदी तिहाड़ में, विजय मल्या के लिए तो पृथ्वी छोटी हो जायेगी भागने के लिए।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब स्विस बैंकों में जमा काला पैसा भारत वापस आयेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब आप की आय आप की होगी, कोई आयकर नहीं होगा। उल्टे सरकार आप के खातों में ₹१५ लाख जमा करेगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब पनामा द्वीप में आपना काला धन रखने वालों का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर शहर घुमाया जायेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब शादी ब्याह जात और कुंडली देखकर नहीं, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी देखकर किया जायेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब कोई भी भारतीय दाढ़ी, टोपी, पगड़ी, धोती और टीके के लिए नहीं मारा जायेगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब १०४४ लोगों के हत्यारे को शिक्षा मिलेगी।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब कश्मीर पुर्ण रूप से हमारा होगा। जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा नहीं होगा बल्कि सारा भारत एक तिरंगे के अधीन होगा।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब जम्मू-कश्मीर से ३७० रफुचक्कर हो जायेगी औ वहां भी अदानी, अंबानी और टाटा बजाज के कारखाने होंगे।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब उन लोगों को शिक्षा मिलेगी जिन्हें १९४७ में तिरंगा  मान्य नहीं था।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब उन लोगों को शिक्षा मिलेगी जिन्होंने सालों साल तिरंगे का अपमान किया।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब हम गौमुत्र और गोबर से बाहर निकल मंगल ग्रह पर पहुंचेंगे।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब पाकिस्तान डर से थर थर कांपेगा और चीन को वह लाल आंखें खोल के दिखायेंगे।
जब मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
तब आधार निर्आधार होगा और जतनता भयमुक्त।
इतने सब कुछ के साथ साथ मोदीजी और भी बहुत कुछ कर देंगे बस अगर वे प्रधानमंत्री बन जाएं, पता नहीं ३१ प्रतिशत को क्या सुझी के उन्होंने एक ऐसे आदमी को देश का प्रधानमंत्री चुना है जो ३ साल से देश को चूना लगा रहा है, विदेशों के दौरे कर रहा है और कुछ अमीरों की अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग। कौन है यह आदमी!

Copied From - https://mirrorshourie.wordpress.com

No comments:

Post a Comment

I Am Raising : संकलन

दिन प्रतिदिन वातावरण में उठने वाले सभी मुद्दों जोकि सामाजिक , राजनीतिक इत्यादी है, का संकलन यहाँ किया गया है |लेखन और सामग्री व्यक्तिगत विचार है |