महिला सम्मान की दिशा में लोकतंत्र के स्वर्णिम दौर में स्वर्णिम शब्दों के साथ पेश है श्री (नाम आप जानते होंगे) जी .... ये सम्मान अब देशव्यापी स्तर से मिलेगा ... राम राज्य की शुरुआत हो चुकी है ...लडकियाँ अब समझ ले की राजनीति में वे हिस्सा ले या ना ले उनके बारे में ऐसी धारणा ऐसी सोच रखने वाले लोग जरुर राजनीति में शीर्ष स्तर पर है तो वे स्वयम इसका अंजाम समझ सकती है और वैसे भी अधिकांश अखबारों में कारनमे काली स्याही से छपे हुए मिल जायेंगे |
शर्मनाक हालात में लोकतंत्र की स्थिति और सत्ताधारी , चाटुकारों के स्वर्णिम दिन |
शर्मनाक हालात में लोकतंत्र की स्थिति और सत्ताधारी , चाटुकारों के स्वर्णिम दिन |
No comments:
Post a Comment