Saturday, August 26, 2017

सबसे घटिया हरियाणा, नही उसकी सरकार है

सबसे घटिया हरियाणा, नही उसकी सरकार है 

जानिए कैसे और क्यों ये कहना पड रहा है आज !!!!!  (रामरहीम मामले पर विशेष )

Image result for RAM RAHIM VERDICT

कुछ नवीनतम वाकिए 

धारा 144 के बावजूद हजारो आदमी इकट्ठे हो जाते है |

पंचकुला के चिकने रोड पर भी पत्थर मिल जाते है , पुलिस पर मारने को |

खुलासा करने वाले पत्रकार की हत्या कर दी जाती है और बाबा के लिए सेना तक आ जाती है |

जेल में AC , मिनरल वाटर तक दिया जाता है और एक आम नागरिक को पिटा जाता है |

एक पाखंडी के चक्कर में आकर राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया जाता है | 

हर बार की तरह हरियाणा पुलिस भाग जाती है |

स्थानीय लोगो का जीना दुस्वार कर दिया जाता है |

जम्मू कश्मीर के समान हर बात पर नेट बंद कर दिया जाता है |

मीडिया पर हमला , भले ही गोदी मिडिया हो |

Image result for RAM RAHIM with BJP Top leaders

अब बीजेपी और बीजेपी सरकार की विफलता देखिये 

धारा 144 का पालन करने में नाकाम !!

राजनीतिक फायदे के चलते ढीला रैव्य्या !!

बाबा के समर्थको के प्रति ढीला कानून वरना शहर में पत्थर कैसे आये  !!

सरपंच का भी अनुभव ना होने वाला CM !!

तीन बार सरकार की बड़ी विफलता !!

बीजेपी के अधिकांश मन्त्री MP बाबा के साथ कैमरे पर नजर आ चुके है (रेप केस तब भी चल रहा था) !!

बीजेपी MP साक्षी महाराज ने किया बाबा गुरमीत का समर्थन  !!

प्रधानमंत्री मोदी तक ने की थी बाबा की तारीफ (रेप का केस तब भी चल रहा था) !!

CM साहब ने बांधे थे तारीफों के पुल (रेप का केस तब भी चल रहा था) !!

Image result for RAM RAHIM WITH BJP

कुछ उपाय 

तुरंत उपाय - CM इस्तीफा दे |

अंशकालिक उपाय - राष्ट्रपति शासन लागू हो | 

तमाचेदार उपाय -  सरकार बर्खास्त हो क्योंकि लगातार तीसरी बड़ी विफलता है ये |

मुख्य उपाय - जनता भविष्य में सोच समझ कर वोट दे किसी गधाछाप के झांसे में ना आये |



Some Images Related to above content Are Below, Must see them.

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIM
                        CM M.L.K With G.R.R

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIM
                 BJP MP Manoj Tiwari with G.R.R

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIM
          BJP Leaders,  MP & MINISTER With G.R.R

Image result for RAM RAHIM WITH BJP
            Haryana BJP Leader Anil Vij , Present Minister

Related image
             BJP Leader S. Hussain with G.R.R

Related image
          BJP Leader and Present Cen. Minister with G.R.R

Related image
         BJP Leader and Maha C.M with G.R.R





Wednesday, August 23, 2017

कितनी अजीब बात है न .......

कितनी अजीब बात है न .......

जब अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी बैलट पेपर से चुनाव की बात कर रही थी तो कहा जा रहा था कि ये देश को पीछे ले जाना चाहते है , तर्क ये भी था की पेपर का कम इस्तेमाल कीजिये और वृक्षों तथा पर्यावरण को बचाइए |

Image result for ballot paper INDIA
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आइये अब इसका एक अन्य पहलु देखते है यानी जहाँ देश को खूब पीछे ले जाया जा रहा है और अत्याधिक रूप से पर्यावरण का सर्वनाश किया जा रहा है :-

-> राष्ट्रपति चुनाव 
-> उप राष्ट्रपति चुनाव
-> राज्यसभा चुनाव 

Image result for president election voting

ये तीनो चुनावो में बैलट पेपर इस्तेमाल होता है आज भी |


ये तो चुनाव के मतदान की बात थी अब आइये एक ऐसा पहलु बताएं जो छुपा भी और सरेआम दिखाया भी जाता है :-

याद कीजिये किसी भी छोटे मोटे चुनाव को और उसके लिए चिपकने वाले पोस्टर्स को , उसके पर्चो को, उसके लिए अख़बार में आने वाले पम्फ्लेट्स को 

-> तो क्या ये पर्चे पर्यावरण का नुक्सान नही करते ?
-> तो क्या ये पर्चे पेड़ों से नही बनते ??
-> क्या SAVE PAPER सिर्फ कहने का नारा है ???

Image result for posters during Loksabha elections  Image result for du elections

खैर आप भूल गये होंगे अहम चुनावो को जो हमारे कल को बनाते है लेकिन केवल तभी जब हम अच्छे को वोट देते है |

फिलहाल आप  दिल्ली  विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज के बाहर या भीतर चले जाइए इतना कूड़ा , कचरा मिलेगा की भूल जायेंगे इसी देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है , 

कालेजों में छात्र संघ इत्यादि के चुनावो का दौर चल रहा है और उसके प्रचार में इतने पोस्टर , पर्चे , पम्फेल्ट्स , फ्रूटी , चाकलेट , पेन , कॉपी , टोपी बांटे जाते है जिनकी कोई हद नही , गौरतलब है कि इसमें से अंतिम पांच चीजे सब रख लेते है और बाकी को या तो दिवार पे चिपका देते है या फिर नीचे गिरा देते है और चलते बनते है |

 Related image

मैंने कभी छात्र संघ चुनाव में मतदान नही किया , कालेज में चुनाव का मौसम मेरे लिए छुट्टी का समय होता था , मेरी समझ में नही आता ये इतना पर्यावरण नुकसान करते है और फिर भी किसी कु-तर्की , या पर्यावरणविद को नही दिखता |

कोई जीते या हारे , ये सिर्फ फेसबुक के लाइक्स तक ही सिमित रहते है एक आध कन्हैया रुपी अपवाद को छोड़ दें तो , बाकी के तो सिर्फ गाडी के आगे ''प्रेसिडेंट'' लिखवा के घूमते है मानो यही है देश के प्रेसिडेंट |



   

RTI से हुआ केजरीवाल का बड़ा खुलासा !!!

RTI से हुआ केजरीवाल का बड़ा खुलासा

Right to Information Application Filed by Mr Vikas R/o Prestige Niketan Bangalore Reveals
that there are 24 schools Newly built by Arvind Kejriwal Government Since 14 Feb 2015
 (Means in 1 Year).
It also revealed that Till 14 feb 2015 sanction has been passed for 10724 Class rooms.

RTI Reply Attached Here..


Tuesday, August 22, 2017

तीन तलाक, सियासत, मोदी की हकीकत

Image result for तीन तलाक

कल जब से सुप्रीम कोर्ट का तीन तलाक को लेकर फैसला आया है तभी से तमाम हिंदूवादी, फेस्बुकिया हिन्दू , ट्विटर नुमा हिन्दू , इन्स्टाग्रामियां हिंदू और भक्त प्रजाति के लोग इस फैसले के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे है और शेर घोषित कर रहे है |

इससे काफी सूनी-अनसूनी, सोची समझी बातें सामने आती है जोकि सभी धर्मो और लोकतंत्र के लिए घातक है  :-

1. सुप्रीम कोर्ट मोदी के कहने पे फैसला दे रहा है ??? यदि हाँ ,तो तभी सहारा डायरी वाला केस नही चलाया !!

2. सारी हिन्दू प्रजाति एकदम से मुस्लिम हित के फैसले में खुशी जता रही है जबकि यही प्रजाति मुसलमानों को देखना तक  नही चाहती !!! ये इसका वो पहलु दर्शाता है कि राजनीतिक फायदा धर्म से भी उपर है , यानी अब धर्म की भी महता नीचे हो गयी है |

3. वाकई इस फैसले की मुस्लिम महिलाओं को जरूरत थी , मैं इसका समर्थन करता हूँ क्योंकि इससे पहले तीन तलाक से काफी महिलाओं की जिन्दगी बर्बाद हो चुकी है , लेकिन 5 में से सिर्फ 3 ये फैसला देने के पक्ष में थे !!

4.  इस फैसले और मुद्दे पर अचानक से मुस्लिमो से ज्यादा तमाम हिंदूवादी और भक्त लोग खुशी जता रहे है और ब्यान दे रहे है .!!!!! ऐसा हुआ है कभी ???

5. भक्त और बीजेपी के लोग इस मुद्दे पर फैसले का श्रेय सीधा मोदी  को देकर साफ़ दर्शा रहे है कि अब तक मोदी केवल राजनीति कर रहे थे इस मुद्दे पर |



विभिन्न भारतीय राज्यों के शिकायत निवारण पोर्टल , कोई भी शिकायत करें

विभिन्न राज्यों के शिकायत निवारण पोर्टल 
-------------------------------------------------------------------------
Image result for शिकायत
-------------------------------------------------------------------------

केंद्र सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://pgportal.gov.in/

दिल्ली सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://pgms.delhi.gov.in/

हरियाणा सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत
http://haryanacmoffice.gov.in/registration

UP  सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://jansunwai.up.nic.in/

RAJASTHAN सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://sampark.rajasthan.gov.in/index.aspx

MADHYA PRADESH सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://cmhelpline.mp.gov.in/

http://www.pgr.mp.gov.in/

PUNJAB सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://publicgrievancepb.gov.in/

HIMACHAL PRADESH सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://admis.hp.nic.in/esamadhan/

UTTRAKHAND सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://www.samadhan.uk.gov.in/

BIHAR सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://www.bpgrs.in/

WEST BENGAL सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://rcwb.in/rcwb/more/grievance-redressal/

ORISSA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://cmgcodisha.gov.in/

MAHARASHTRA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
https://grievances.maharashtra.gov.in/en

CHATTISGARH सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://janshikayat.cg.nic.in/

GOA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
https://www.goa.gov.in/citizen/how-do-i/online-grievance/

KERALA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
https://kerala.gov.in/cm-grievance-redressal-cell

GUJRAT सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
https://gad.gujarat.gov.in/personnel/register-complaint.htm

TAMIL NADU सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://www.tn.gov.in/grievance

 ANDHRA PRADESH सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://www.meekosam.ap.gov.in/

CHANDIGARH सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://mcchandigarh.gov.in/complaints.htm

KARNATKA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://www.karnataka.gov.in/bmcri/Pages/Complaints-and-Grievances.aspx

TELANGANA सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://tsonline.gov.in/

ASSAM सरकार से संबंधित कोई भी शिकायत करें
http://ppgassam.gov.in/contact.asp



Source - Internet / To Be Updated.

Thursday, August 17, 2017

लोग अरविन्द केजरीवाल से इतने चिढ़ते क्यों हैं

कुछ लोग अरविन्द केजरीवाल से इतने चिढ़ते क्यों हैं ?????













"केजरीवाल के विरुद्ध और मोदी के समर्थन में इस लिए तो नहीं हो कि आप भी खुद..... हो....?"
इतनी नफरत तो वो मायावती, शरद पवार, मुलायम, लालु, सोनिया या किसी भी ऐसे नेता से नहीं करते जो 
भ्रष्टाचार में सर से पांव तक डूबे है !!

अरे इतनी नफरत तो वो विजय माल्या से भी नहीं करते जो लाखों करोड उड़ा ले गया देश के !!
यहां तक की इतनी नफरत तो *नवाज शरीफ* से भी नहीं करते !!
अरविन्द केजरीवाल से नफरत इसलिए करते हैं क्योंकि केजरीवाल ही तो मोदी जी का भांडा फोड़ते हैं !!
मोदी जी ने खुद बिरला से 25 करोड़ की लांच ली (CBI डोक्युमेन्ट से सत्यापित)
मोदी जी ने खुद सहारा से 40 करोड़ की लांच ली (CBI डोक्युमेन्ट से सत्यापित)
भाजपा ने नोटबंदी से पहले ही अपने और दोस्तों के पुराने नोट बाहर भिजवा दिए और जमीन, सोना खरीद लिया. 
नोटबंदी के पहले ही नए नोट भाजपा की प्रांतीय शाखाओं में पहुँच गये।
गरीब लोगों को लाईन में लगाकर पसीने की कमाई लुटकर मोदी जी उससे अमीरों का बैंक लोन माफ कर रहे हैं !!
भाजपा के नेता अपनी बेटी की शादी 500 करोड़ में कर रहे हैं !
वीकीलि्क्स, स्विस बैंक, पनामा पेपर की लिस्ट मोदी जी के पास है फिर भी आम जनता को परेशान कर रहे हैं जैसे 
आम जनता का नाम इस लिस्ट में हो !!
भाजपा का 80% चंदा का सोर्स नहीं बताया ! (ADR report)
भाजपा RTI के अंडर नहीं आना चाहती !! और न ही लोकपाल कानून लाये 3 साल में !

अब अगर अरविन्द केजरीवाल न होते तो देश को ये सच कैसे पता चलता और किसी में तो ये हिम्मत है नहीं।


Saturday, August 12, 2017

गंदगी ने खा लिया 60 से ज्यादा बच्चों को

गंदगी ने खा लिया 60 से ज्यादा बच्चों को 

Image result for गंदगी योगी Image result for गंदगी योगी

जी हाँ ये व्ही गंदगी है , और ये वहां की गंदगी है , जहाँ 19 साल से सांसद रहने वाला व्यक्ति आज उसी उत्तर प्रदेश पूर्ण राज्य का मुख्यमंत्री है |

ये गंदगी कैसी है जो एक आदमी 19 साल से साफ़ नही कर पाया , या फिर कहे की साफ़ करना ही नही चाहा उसने कभी |

ये गंदगी 60 से ज्यादा बच्चों को काल का ग्रास बना गयी , लेकिन इस गंदगी से निपटने की जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया और गोरखपुर के सांसद साहब की थी |

दरअसल ये गंदगी सिर्फ बच्चो में नही है , केवल उनके आसपास नही है , वास्तव में ये गंदगी उस प्रदेश की वर्तमान सरकार में है , वर्तमान प्रशासन में है, प्रदेश-देश की सोच में है   जो चुनाव से पहले लम्बी लम्बी फेंकते थे और आज पूर्व सरकारों को दोषी बता रहे है , जी हाँ बेशक पूर्व सरकार दोषी है लेकिन वर्तमान में 2-4 रोज पूर्व आप BRD अस्पताल का कौनसा गहन निरिक्षण करके आये थे की आपको 66 लाख रकम का मामला नजर नही आया |

ये गंदगी उन मतदाताओ के मतो में है जो शायद इस दल विशेष को गये ही नही थे EVM का नतीजा थे |

ये गंदगी इस देश के प्रधान सेवक के मन के अंदर है कि वो फलां देश के फलां मंत्री के जन्मदिन तक के लिए ट्वीट करता है लेकिन 60 बच्चो के लिए उसका हाथ नही चलता है |

ये गंदगी अंजना ॐ कश्यप में है जो हल्ला बोल में सीधे सवाल नही फेंकती

ये गंदगी अमिश देवगन में है जो घटना आरपार नही करता

ये गंदगी अरनब के मन की भी है जिसे कांग्रेस से फुर्सत नही

ये गंदगी स्वेता सिंह के नजरिये में भी है जिसे 60 बच्चो का कलयुगी वध नही दिखता

ये सुधीर चौधरी के मन में गंदगी है जो DNA में जिम्मेदारी नही बताता

और ये गंदगी हम हजारो-लाखो-करोड़ो में है जो हम ये सब देख कर 2 दिन विलाप करके सो जाते है और दोबारा ऐसे हत्यारों को चुन लेते है |



Thursday, August 10, 2017

ख़ुदा गवाह

ख़ुदा गवाह

Related image

शिकवा भी है, ये फ़रियाद भी आई न तुझे कभी इसकी याद भी वो बदनसीब आज भी देखो तेरा रास्ता ख़ुदा गवाह ख़ुदा गवाह मिट्टी तो नहीं दामन से झाड़ दी चिट्टी तो नहीं जो पढ़ के फाड़ दी तोड़ने से भी टूटता नहीं रिश्ता ख़ून का गवाह ख़ुदा
- ख़ुदा गवाह

ज़माना जानता है बंदा लिखा करता था

Image result for RAVISH KUMAR

आसमान डराता है बिजलियाँ चमकाकर हम भी डरा देते हैं अपने दाँत चमकाकर !
नहीं हुआ जी शायर कमाल का तो क्या ज़माना जानता है बंदा लिखा करता था !

तुम्हारी पुलिस है, तुम्हारे सारे जज भी हैं ,
इशारे पर तेरे दोनों प्याज़ लेकर हाज़िर हैं मुल्क में बिक गया है विधि का विधान भी ,
देखो बचा भी है क्या हमारा संविधान जी जज साहब ज़रा दिल पर हाथ रख लो,
गीता छोड़ो संविधान की क़सम कह दो।
अदालतों से पूछने का वक्त आ रहा है ,
तराज़ू पर कुछ सवाल रखने हैं अभी क्या यह सही है कि जज भी डर गए हैं ,
ऐसा है तो चलो जेल में मुल्क बसाते हैं
हम कफ़स की दीवारों पर लिक्खेंगे
हम कफ़न की चादरों पर लिक्खेंगे पूछेंगे वतन की इन हवाओं से रोज़,
तुमने भी देखा क्या बादशाह डरपोक

-Ravish Kumar NDTV

I Am Raising : संकलन

दिन प्रतिदिन वातावरण में उठने वाले सभी मुद्दों जोकि सामाजिक , राजनीतिक इत्यादी है, का संकलन यहाँ किया गया है |लेखन और सामग्री व्यक्तिगत विचार है |